एक फोन का आधार कॉन्टेक्टस ही होते हैं।यदि कॉन्टेक्टस ही गाएब हो जाए तो फोन का क्या करेगे किससे बात करेंगे आपके साथ अगर कभी गलती से ये भूल हो जाए या आपका फोन चोरी हो जाए या फिर खो जाए तो सिम तो नई भी ली जा सकती है पर कॉन्टैक्टस कैसे वापस आ सकते है तो चलिए आज हम आपको बताए की क्या करे इस समस्या में।
ऐसे लाया जा सकता है कॉन्टैक्टस पर शर्त इतनी है आपका मोबाइल एंड्रायड हो –
यदि आप एक एंड्रायड यूजर्स है तो:
सुपर एप के जरिए कॉन्टैक्टस का बैकअप ले सकते हैं। यह कॉन्टैक्टस के साथ एसएमएस बैकअप की भी सुविधा देता है। फोन के इंटरनल स्टोरेज में कॉन्टैक्टस का बैकअप बनता रहता है। जिसे आप गूगल ड्राइव में भी सुरक्षित रख सकते है।
6 डिग्री एप के जरिए भी कॉन्टैक्टस पाया जा सकता है:
कॉन्टैक्टस का बैकअप लिया जा सकता है 6 डिग्री एप के द्वारा भी आप इस एप की मदद से डुप्लिकेट कॉन्टैक्टस को रिमूव करने के अलावा दूसरे डिवाइस में भी रिस्टोर कर सकते हैं। यह एप आइओएस के साथ एंड्रायड डिवाइस को भी सपोर्ट करता है।
इस सुविधा का भी ले सकते है लाभ:
आपके कॉन्टैक्टस ज्यादा है तो आप क्लाउड स्टोरेज की भी मदद ले सकते हैं। कॉन्टैक्टस और मैसेज बैकअप एप्लीकेशन के जरिए विंडोज 8.1 यूजर्स अपने कॉन्टैक्टस बैकअप के साथ एसएमएस का बैकअप एसडी कार्ड में ले सकते हैं। पर एसडी कार्ड नही है तो ये संभव नही है इसलिए आपको एसडी कार्ड की भी जरुरत पड़ेगी।