- सफर के दौरान अपने फोन को हमेशा चार्ज रखें। महिला हमेशा अपने पर्स में पेपर स्प्रे रखे, इससे आप किसी भी अचानक हमले से अपना बचाव कर सकती हैं।आप चाहे तो मिर्ची पाउडर की छोटी सी पोटली बना कर रखले इससे भी आप अपनी सुरक्षा कर सकती है वक़्त पड़ने पर, सफर के दौरान अपने फोन को हमेशा चार्ज रखें।
- यदि आप बस,या ट्रेन में सफर कर रही हो और पास में किसी भी अनजान शख्स के कारण खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं, तो अपनी सीट बदल लीजिए तथा जिस बस या टेक्सी में महिला न बेठी हो उसमे कतई अकेले सफ़र न करे।
इस तरह से आप अपनी सुरक्षा कर सकती है बस आपको निडर और होसियारी से चलना होगा सफर पर तभी आप अपनी सुरक्षा कर पायेगी ।