11. काले ताजमहल का सपना
क्या आपको पता हैं की शाहजहाँ ने मुमताज़ की याद में जो सफ़ेद ताजमहल बनवाया था उसकी खूबसूरती देख शाहजहाँ के मन में आया क्यूं न खुद अपने लियें एक काला ताजमहल बनाया जाए । परन्तु शाहजहाँ का ये सपना , सपना ही रह गया, क्योंकि उनके बेटे औरंगज़ेब ने उन्हें बंदी बना लिया था ।
12. ताजमहल के साथ सबसे पहली सेल्फी
दोस्तों क्या आप जानते हैं की ताजमहल के साथ सबसे पहले सेल्फी जॉर्ज हैरिसन ने ली थी । जॉर्ज ने इस सेल्फी में फिश ऑय लेंस का प्रयोग किया था ।
13. ताजमहल का रंग बदलना
क्या आपने कभी गौर किया हैं की ताजमहल का रंग भी बदलता हैं । अगर नही तो अगली बार जब कभी ताजमहल देखने जाए तो ये ध्यान से देखे क्योकि ये एकदम सत्य हैं । इसका रंग पहर के हिसाब से बदलता हैं अगर हम इसे सुबह में द्रेखेंगे तो यह हल्के गुलाबी रंग का दिखता हैं और शाम को दुधिया सफ़ेद रंग का दिखता हैं और अगर ताजमहल को चांदनी रात में देखेगे तो पाएंगे की यह हल्के सुनहेरे रंग का हो गया हैं ।
तो ये थे ताजमहल से जुड़े कुछ मजेदार रहस्य जिन्हें पढ़कर आपको बहुत मज़ा आया होगा ।