पढ़ लिख कर या ट्रेनिंग किये हुए सेल्समेन से तो आप कई बार मिल चुके होंगे लेकिन आज हम आपको ऐसे सेल्समेन से मिलवाते है जिसका टैलेंट देखकर आपको हैरानी भी होगी और हंसी भी खूब आएगी ।
कुछ इन शब्दों के साथ अपने सामान को बेचता देख सकते है आप इस सेल्समेन को।
खाली फूंक मारना ये पापा बोलेगा ….
Advertisement
दरअसल जिस की हम बात कर रहे है वो कोई ट्रेनिंग किया हुआ या पढ़ा लिखा सेल्समेन नहीं बल्कि गली में घूमकर , नुक्कड़ चौराहों पर जाकर अपने हुनर से सामान बेचने वालो में से एक है। आइये इस वीडियो में देखें इसके हुनर को…