9. ताजमहल के सभी फव्वारे एक साथ काम करते हैं
क्या आप जानते हैं की ताजमहल के फव्वारों की सबसे ख़ास बात क्या हैं । वो ये हैं की इसमें अधुनिक युग की किसी भी शैली का प्रयोग नही किया गया हैं । जैसा की आप जानते हैं आजकल फव्वारों में पाइपलाइन डाली जाती हैं । ताजमहल में ऐसा कुछ नही हैं बल्कि ये ऐसा काम इसलिए करते हैं क्योंकि इसमें नीचे तांबे का एक विशाल टैंक बना हुआ हैं, जिसमे पानी एक साथ भरता भी हैं और एक साथ फव्वारों से निकलता भी हैं ।
10. सबसे ज्यादा पर्यटक
ताजमहल को दुनिया में एक दिन में सबसे ज्यादा देखी जानी वाली ईमारत में से एक कहा जाता हैं । ताजमहल देश विदेश से आए सैलानी द्वारा देखा जाता हैं । जिनकी संख्या लगभाग बारह हज़ार तक होती हैं । इसलिए ये विश्व की एक दिन में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली ईमारत में शामिल हैं ।