फूलो के उत्पादन करने के लिए आवश्यक है :
संतुलित खाद एवं उचित मात्रा में उर्वरक की पूर्ती । इसके उपयोग से खेत की उपजाऊ शक्ति बनी रहती है तथा पौधों का विकास स्वस्थ एवं संतुलित होता है। इसमें आवश्कता होती है पोषक तत्वों जैसे नत्रजन, स्फुर व पोटाश की उचित मात्रा का सही अनुपात में सही समय पर दिया जाना, जिससे अधिक से अधिक उत्पादन लिया जा सकें।