रात भर चार्ज नहीं करना चाहिए :
ये पुराने जमाने के फोन्स के लिए तो सही था, लेकिन आज के फोन्स के बारे में ये कहना सही नहीं होगा की बैटरी लाइफ कमजोर हो जाती है और डिवाइस भी खराब हो सकता है।आजकल सभी आधुनिक डिवाइस की बैटरीज़ में इनबिल्ट जैसा सिस्टम होता है, जो ओवरचार्जिंग रोक देता है और किसी तरह का डैमेज नहीं होने देता। बैटरी फुल होने पर चार्जिंग अपने आप रुक जाती है। ज्यादा से ज्यादा यह होता है कि कुछ मामलों में पावर अडैप्टर बिजली खर्च करता रहता है।
Advertisement