पेट्रोल पंप पर रेडिएशन का खतरा :
ऐसा माना जाता है की मोबाइल के रेडिएशन की वजह से पेट्रोलपंप पर आग लग सकती है क्योकि गैस और पेट्रोल ज्वलनशील होते हैं।लेकिन आग सिर्फ किसी स्पार्क से ही लग सकती है न की रेडिएशन से,हाँ फोन की बैटरी के कारण आग लगने का जरूर डर होता है वो भी अगर बैटरी खराब हो तो ब्लास्ट हो सकता है, पर रेडिएशन के कारण आग नही लगती।