मुंहासो की समस्या में:
नींबू में पाए जाने वाला साइट्रिक एसिड त्वचा पर जमे तेल को साफ करता है जिससे त्चचा नर्म और ग्लोइंग होती है। आप नींबू की कुछ बूंदों को पानी में मिला लें और रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं।इस परिक्रिया को रोजाना करे इससे स्किन साफ़ रहेगी|और मुंहासे भी नही होगे |