4. गेंदे (Marigold)
सबसे आसानी से पाया जाने वाला फूल अगर कोई हैं तो वो हैं गेंदे का फूल क्योंकि यह सबसे ज्यादा पूजा में प्रयोग होता हैं। लेकिन पूजा में प्रयोग होने के अलावा इसमें और भी गुण पाए जाते हैं जैसे की गेंदे के फूल से बने तेल को चेहरे पर मालिश करने से त्वचा अच्छी होने लगती है। यदि नियमित रूप से चेहरे पर इससे मालिश करते हैं तो त्वचा में रक्त का संचार बढ़ता है और त्वचा का रंग निखरने लगता हैं फूल तो फूल अगर इसके पत्तों का रस कान में डाला जाए तो कान का दर्द गायब हो जाता हैं ।