मनुष्य में कभी कभी अचानक शरीर के अंगो में हरकत होने लगती है जिसे हम अंगो का फडकना कहते है परन्तु विज्ञान के अनुसार यह मासपेसियो में किसी विटामिन की कमी से ऐसा होता है| पर अंगों के फड़कने का महत्व प्राचीन समय से ही चला आ रहा है तो
आइए जाने किस अंग के फडकने का क्या मतलब है
बाँयी साइड नाक का कोना फड़कता है तो उसका फल शुभ होता है किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाक़ात के संकेत हो जाते है बांया कंधा फड़क रह है तो रक्त विकार या वात सम्बन्धी परेशानिया उत्पन्न हो सकते है दांयी आँख फड़कती है तो यह शुभ फलदायक होता है लेकिन
किसी स्त्री की दांयी आँख फड़कती है तो उसे अशुभ माना जाता है
अगर पेट में फड़कन है तो यह अन्न की समृद्धि की सूचना देता है यदि गला तेज गति से फड़कता है तो स्वादिष्ट और मनपसंद भोजन मिलता है सिर के बाँयी ओर के हिस्से में फड़कन हो तो इसे बहुत ही शुभ माना गया है यात्रा करनी पड़ सकती है यदि आपकी यात्रा बिजनेस से सम्बंधित है तो ज्यादा नहीं तो थोडा बहुत लाभ अवश्य होगा पीठ के बांये भाग का फडकना ठीक नहीं होता है मुकद्दमे में हार या किसी से
झगड़ा हो सकता है
आपके दांये घुटने में फड़कन है तो आपको सोने के आभूषण की प्राप्ति हो सकती है पीठ दांयी ओर से फड़क रही है तो धन धान्य की वृद्धि हो सकती है अगर किसी के माथे में हलचल हो रही है तो उसे जल्द ही भूमि लाभ मिलने वाला है। यदि व्यक्ति का बायां कान फड़के तो उसे कोई शुभ समाचार प्राप्त होने वाला है। अगर आपका दायां कान फडकता है तो मतलब आपकी मुलाकात किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से होने वाली है। अगर किसी व्यक्ति की जीभ में फडकन हो रही है तो उसका किसी झगड़ा हो सकता है ओर उसको विजय की प्राप्ति होती है। यदि आपका दाहिना गाल फड़के तो आपके स्वास्थ्य के सुधरने में थोड़ी देरी आ जाती है। अगर आपकी ठुड्डी में फड़कन हो रही है तो ये आपको मित्र के आने की सूचना देता है।
बाँयी साइड
बांया कंधा
दांयी आँख
अगर पेट
यदि गला
सिर के बाँयी
पीठ के बांये
दांये घुटने
पीठ दांयी
माथे में
बायां कान
दायां कान
जीभ में फडकन
दाहिना गाल
ठुड्डी में