क्या आप अपनी त्वचा को निखारना चाहती है त्वचा में रंगत लाना चाहती है तो आइए आपको कुछ ऐसे ही फलों के बारे में बताते हैं जो आपकी त्वचा की रंगत को बिना किसी नुकसान के निखारती हैं।
यह चेहरे के निशान को कम करने में मदद करता है इसके लिए पपीते का मास्क बना कर अपने चेहरे और गर्दन में लगा लें और 20 मिनट होने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें गाजर के सेवन से त्वचा चमकदार हो जाती है इसमे पाया जाने वाला विटामिन c सूर्य की किरणों से होने वाले खतरों को कम करता है टमाटर नीबू का रस, मिलाकर अपनी त्वचा पर हल्का हल्का मले आधे घंटे तक ऐसे ही छोड़ दे फिर गुनगुने पानी से धो लें त्वचा। तरबूज पानी से भरा रहता है जो कि हमारी त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है। इसी के साथ साथ यह एक बेहतर मॉश्चराइजर और स्किन टोनर भी है जो हमारी त्वचा को निखारने का काम करता है इसके रस को चेहरे पर लगाए और 15 मिनट के बाद इसे साफ पानी से धो लें इससे आपकी त्वचा निखरती है अनार का रस हमारी त्वचा को स्वस्थ्य रखने में मददगार होती हैं। इस फल में विटामिन ए, सी होते है जो हमारी त्वचा को निखारती है अनार का जूस निकाल कर 10 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाकर रख दें। इसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लीजिए
पपीता निखारे रंग
गाजर का रस करे सूर्य की किरणों से सुरक्षा
टमाटर का रस निखारे रंग
तरबूज हमारी डार्क स्किन को करे हल्का
अनार में कई तरह के अच्छे पोषक तत्व मौजूद हैं