कोई एकदम तो गोरा और ग्लो करता हुआ नहीं हो सकता इसलिए आपको धैर्य रखकर इन उपायों को अपनाने की जरुरत है। चेहरे की खुबसुरत को निखारने के लिए स्वस्थ रहना सबसे ज्यादा जरुरी होता है, इसलिए पौष्टिक खाना खाएं इसके आलावा धूम्रपान, शराब आदि बुरी आदतों से बहुत ही दूर रहें तो आइए जाने कुछ घरेलु उपाय रंग को निखारने के।