जानिए अलग-अलग धर्मों की चौंकाने वाली अंतिम संस्कार की विधि

इस्लाम धर्म


इस्लामिक धर्म में शव को नहलाने के बाद उसे सफ़ेद कपडे में लपेटा जाता है , जिसे कफ़न कहा जाता हैं ।  शव को कब्रिस्तान ले जाकर उसकी प्राथर्ना करते हैं और अल्लाह को याद करते हैं इस प्राथर्ना को नमाज़-ए-जनाज़ा के नाम से जाना जाता हैं ।  फिर उसके बाद गड्ढा खोदकर शव को उसमें रखा जाता हैं और सारे  लोग पहले एक मुट्ठी में मिटटी ले कर उस के ऊपर डालते हैं । उसके बाद किसी चीज़ से सारी मिट्टी डाल दी जाती हैं । दफ़नाने की इस प्रक्रिया को अल दफ़न कहा जाता हैं ।

जैन धर्म

जैन धर्म में अंतिम संस्कार से पहले अपनी मृत्यु स्वयं करने के भी अजीब ही रिवाज़ हैं ।  इस धर्म में जब इंसान बूढ़ा हो जाता हैं तो वह एक उपवास रखता हैं । जिस में वह अपनी खाने की मात्रा धीरे धीरे घटा देता हैं और अंत में सिर्फ पानी के सहारे जिन्दा रहता हैं फिर एक दिन वह मर जाता हैं । इस उपवास को ”सल्लेखना” उपवास के नाम से जाना जाता हैं ।  उसके मरने के बाद शव को बड़े जुलुस के साथ शमशान ले जाया जाता हैं  ।
अगली स्लाइड में पढें

No Data
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>