माँ अपने बच्चो के लिए क्या कुछ नही कर सकती ये साबित करके दिखाया है, इस महिला ने दरअसल कटनी रेलवे स्टेशन पर 30 साल की यह महिला जिनका नाम संध्या है। वह यहां कुली का काम करती है। यह कटनी स्टेशन में 45 कुलियों में से पहली महिला कुली है। यह मरावी की रहने वाली है आप सोच रहे होगे की कुली वो भी महिला ,शायद पहली बार सुना हो आपने ये ,अगली स्लाइड में पढ़े की क्यों करती है, संध्या कुली का काम…
बच्चो की परवरिश के लिए, जब एक माँ बन गयी कुली
No Data