बच्चो को स्कूल अच्छी शिक्षा के लिए भेजा जाता है,पर इस वीडियो को देख कर लगता है,की यहाँ बच्चो को कुश्ती लड़ने की शिक्षा प्राप्त हुई है,आप इस वीडियो में देख सकते है की दो स्कूली छात्राएं आपस में लड़ रही है ,और पास में खड़े बाकि छात्र आनंद ले रहे है ,मजाक बना रहे है। उन्ही में से खड़े किसी एक ने ये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया साईट पर डाल दी जिससे ये वीडियो वायरल हो गया।
वीडियो में दोनों छात्राएं एक दूसरे को बुरी तरह से पीट रही हैं। ये काफी देर तक युही लड़ती रही फिर कुछ समय बाद एक व्यक्ति दोनों छात्राओं को लड़ने से रोकने के लिए आगे आता है,पर वो उन्हें अलग नही कर पाता है।फिर एक लडकी आती है उन्हें अलग करने के लिए, पर दूसरी एक छात्रा आकर उस लड़की से उलझने लगती और इन दोनों का भी आपस में बुरी तरह विवाद शूरु हो जाता है,जो आप इस वीडियो में देख सकते है….