7.डायबटीज करे नियंत्रित केला
सुगर में लोग मीठा नहीं खा पाते है लेकिन केला खाने से उनकी मीठा खाने की चाहत पूरी होती है और उन्हें पोषक तत्व भी मिलते है।यह सुगर को नियंत्रित रखता है।
8.ब्लड प्रेशर को रखे कंट्रोल में
ब्लड प्रेशर को भी रखता है नियंत्रण में केला ब्लड प्रेशर में केला बहुत सहायक होता है। इसे रोज खाने से काफी लाभ है स्वस्थ के लिए।
9.कैंसर और केला
अगर रोज केला खाने की आदत डाली जाए तो कैंसर होने के अनुमान बहुत कम हो जाते है। केला में विटामिन C होता है जो की शरीर के लिए उपयोगी होता है।
10.बार बार पेशाब आने की बीमारी
हर थोड़ी थोड़ी देर में पेशाब आने की बीमारी हो तो केले को मसल कर उसमें घी मिला कर खाइए इससे बार बार पेशाब आने की समस्या दूर हो जाएगी यह उपाय अपनाइए इससे बहुत फायदा मिलेगा।
11.जल जाने पर
शरीर का कोई भाग अगर जल जाता है तो उस पर केले को मसल कर लगाइए इससे जलन बहुत जल्दी कम हो जाएगी और फफोले भी नही उठेगे।
12.पेट की गडबड
पेट खराब होने पर केले को दही में मिलाकर खाइए। जल्द ही आपका पेट ठीक हो जाएगा।