सोशल मीडिया पर एक वीडियो ऐसा वायरल हो गया है, जिसमे जानवरों के प्रति करुणा प्रेम भाव की अच्छी मिसाल पेश की है।जानवर और इंसान का प्यार दोनों इस अनाथालय में आपको नज़र आयगा।
डॉ. प्रकाश आमटे नाम के एक शख्स ने जानवरों का अनाथालय 1973 में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में शुरू किया वो कहते हैं, “मैं पिछले 44 साल से यहां काम कर रहा हूं आमटे एनिमल आर्क’ के रेस्क्यू सेंटर में अभी 100 से ज़्यादा प्रजातियों के जानवर और पक्षी हैं”।
Advertisement
यहाँ देखे वीडियो
वीडियो में साफ देखा जा सकता है की यह सब एक साथ मिलाकर एक परिवार की तरह ही बड़े ही प्यार से रहते है
Advertisement