बारिस के मौसम में आपने खूब पकौड़े तले होंगे पर आपने इन्हें तलने के लिए झारे का इस्तमाल किया होगा ।आपने हाथो से तो नही निकाले होगे गरम तेल से पकौड़े ? आज हम आपको ऐसे पकौड़े तलने वाले व्यक्तियों के बारे में बताने जा रहे है। जिनको गरम तेल में भजिये तलने के लिए झारे की जरूरत नही पड़ती। ये खौलते तेल से पकौड़े बड़े ही आसानी से हाथो से निकाल लेते है ।इनके लिए गरम तेल में हाथ डालना पानी में हाथ डालने जैसा है। इनके ग्राहक इनकी ऐसी कारीगरी को देखकर बेहद हैरानी में पड़ जाते हैं।
यहाँ हम आपको ऐसे दो व्यक्तियों के वीडियो दिखा रहे है ।जो की सोशल मीडिया के यूट्यूब पर हो चुके है काफी वायरल।
यहाँ देखे वीडियो
https://youtu.be/YyuDK1U7KVs
दूसरी वीडियो यहाँ देखे
https://youtu.be/y82G7nVnAl4