माँ और शिशु में एक ऐसा रिश्ता है, जो कि अनूठा है, अनमोल है। खासकर माँ बेटी का रिश्ता इतना नाज़ुक और इतना भावनापूर्ण है कि दोनों एक दुसरे की जान हैं। बेटी अगर दुखी तो एक माँ खून के आंसू बहाती है और एक माँ अगर दुखी हो तो बेटी का दिल रोता है .दोनो एक दूसरे के दर्द से इस तरह जुड़ी हुई हैं कि जब दोनो गले मिलती हैं तो घंटों एक दूसरे से अलग नही होती है।
ऐसा ही इस वीडियो में देखने को मिल रहा है।जहा एक माँ ने अपनी बेटी को दिया ऐसा गिफ्ट जिसे देख बेटी के ख़ुशी के आंसू निकल आयें।
यहाँ देखे वीडियो