अपनी आँखों का रखे ख्याल :
ज्यादातर रंगों में केमिकल मिला होता है जिनके आंखों में जाते ही खुजली या जलन हो सकती है। आंखों में रंग चला जाएं तो ठंडे पानी से धोएं। यदि कलर चला जाये और बिलकुल भी आराम न मिले आँखों को तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें।
Advertisement