पुदीने की पत्तियों में ऐसे तत्व होते है जो आपकी त्वचा और बालों में जान डाल सकती है। चेहरे पर मुंहासे, झुर्रियां, झाइयां को ठीक करने में पुदीने की पत्तियों का कोई जवाब नहीं।सौंदर्य निखार के लिए पुदीना कारगर है। तभी तो पुदीने का इस्तेमाल कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट में भी होता है। यह त्वचा की कोशिकाओं को नई उर्जा प्रदान करता है। साथ ही त्वचा की नमी को खोने नहीं देता।
पुदीने का करे ऐसे इस्तमाल फेस पर :
पुदीने की पत्तियों को पिस कर एक कटोरे में डालें और इसमें दही और खीरा भी मिला लें नींबू का रस भी डालें।किसी भी फेस वास या ठंडे पानी से चेहरा अच्छे से धों ले ताकि चेहरे पर जमी हुई धूल व गंदगी बाहर निकल जाए। इसके बाद चेहरे पर पुदीने का पेस्ट लगाएं। इसके सूखने के बाद फिर पुदीने का पेस्ट लगाएं। 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। इसके बाद पानी से चेहरे को साफ कर लें।चेहरे पर निखार लाने और ग्लो लाने के लिए पुदीने का फेस पैक लगाएं।