मेहँदी लगाने के बाद अगर रचे नही तो सारा मूड ख़राब हो जाता है ,मान्यता अनुसार कहा जाता है की जिसकी मेहँदी बहुत अच्छी रचती है उसका पति या होने वाला पति बहुत प्यार करता है मेरे हाथो की मेहँदी अच्छी रचे यह तो सब महिलाएँ चाहती है , तो जाने वो आसान टिप्स क्या है जिससे आपके हाथो की मेहंदी का रंग बढ़िया रचे।
सरसों का तेल लगाएं
मेहंदी को हटाने से 30 मिनट पहले सरसों के तेल को अपने हाथों में लगा लें। सरसों का तेल ,मेहँदी लगे हाथो पर लगाने से मेहंदी आसानी से निकल जाती है। तथा रचती भी खूब है बड़ा ही सुंदर कलर आ जाता है मेहँदी का।
विक्स से भी रचती है
मेहंदी को ऐसे लगाए कि वह पूरी रात भर आपके हाथों में लगी रहे बारीक लगाई मेहँदी ज्यादा देर तक लगी रहती है । मेहंदी को हटाने के बाद आप अपने हाथों पर विक्स लगा लें। इस बाम के गर्म होने के कारण यह मेहंदी को गहरा रंग दे देता है।
पानी से रहे दूर कुछ टाइम
मेहंदी वाले हाथों में पानी पड़ने से मेहंदी का रंग हल्का हो जाता है। इसलिए आप चाहती है की आपकी मेहँदी खूब रचे तो रहिए पानी से दूर ।
नीबू और चीनी का इस्तमाल
मेहंदी लगाने के बाद जब वह सूख जाए, तो उसमें चीनी और नींबू का घोल लगाने से वह काफी डार्क हो जाती है। इस पेस्ट के चिपचिपे होने की वजह से यह मेहंदी को निकलने नहीं देती इस कारन मेहंदी ज्यादा देर तक लगी रहती है ।