भृंगराज एक छोटा सा पौधा है पर काम बड़े बड़े करता है । इस पौधे में फैटिक एसिड और निकोटीन जैसे कई तत्व पाए जाते है । यह हमारे हर भाग के लिए बहुत फायदेमंद होता है शरीर के कई अंगो के लिए इसका इस्तमाल लाभप्रद है । मनुष्य के पित्त के असंतुलन से शरीर और मन में तनाव होने लगता है। भृंगराज का इस्तेमाल करने से पित्त की समस्या भी कम होती है । भृंगराज से मसाज करने से चिंता और सिरदर्द से भी छुटकारा पाया जा सकता है ।
भृंगराज का पौधा मिल जाए तो अच्छा है वरना आप पाउडर को खरीदकर अपने तेल में मिलाकर इसे बालों पर लगा सकते हैं। तेल को लगाकर कुछ घंटों के बाद धो सकते हैं।ऐसा करने से बालो का झड़ना टूटना ,असमय सफेद होना आदि की शिकायत दूर हो जाएगी ।तो आइए जाने वीडियो में देखकर जाने इसके लाभ क्या क्या है।
पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी ने इस वीडियो में भृंगराज के प्रयोग के बारे में बताया है
यहाँ देखे वीडियो