हाल ही में मध्यप्रदेश का इंदौर स्वच्छता के लिए पहले स्थान पर आया था। लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी एक तस्वीर ने इंदौर के स्वच्छता अभियान की पूरी पोल खोल कर रख दी। ख़बरों के अनुसार ये तस्वीर मध्य प्रदेश के इंदौर की है।
जानिए क्या है मामला…
दरअसल तस्वीर में एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल दीवार पर पेशाब करता दिखाई दे रहा है। आप तस्वीर में देख सकते है जहाँ ये ट्रैफिक कॉन्स्टेबल पेशाब कर रहा है ठीक उसी दीवार पर लिखा है “स्वच्छता पसंद इंदौर नंबर वन” अब देखिए जब सरकारी कर्मचारी ही ये सब करेंगे तो आम जनता क्या-क्या करेगी ।
स्वच्छता सर्वेक्षण की सूचि
आपको बता दें 4 मई को देश के 434 शहरों एवं नगरों में कराये गए स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत रैंकिंग जारी की थी। जिसमे इंदौर स्वच्छ भारत की लिस्ट में नंबर एक पर था और नंबर 2 पर मध्य प्रदेश की ही राजधानी भोपाल आई थी।