आपने वो बात तो सुनी ही होगी की कभी-कभी कानो सुना और आँखों देखी बात सच नही होती है। अक्सर हमे धोका हो ही जाता है ।किसी चीज़ को देखकर लगता है की ये वही चीज़ होगी पर पास जाओ तो कुछ और ही होती है ।ऐसी ही कुछ तस्वीरें हम आपको दिखाने जा रहे है जो आपकी आँखों को धोका दे देंगी।
खा गए न धोखा ब्रह्माण्ड के ग्रह नही,पुराने fryingpan है

क्या सोच रहे है,ये गिटार के अंदर की फोटो है

क्या लग रहा है तारे? नही ये कार का शीशा है जिस पर पानी की बुँदे है

पांडा नही है Anteater नामके जीव का पैर है

ग्लोब में बिच्छू नही ,बल्कि बाल्टी में गिरा है

ये कोई शहर नही है, कबरिस्तान है

पत्थर का टाईटेनिक

फोटो शॉप का कमाल नही, प्राकृतिक सुन्दरता है

नामिबिया का नेशनल पार्क, लगता पेंटिंग की तरह है

घबराइये नही, कार के कांच पर छिपकली बैठी है
