अगर आपके बालो से रुसी हटने का नाम नही ले रही है तो आज हम आपको सरलसा उपाये बताने जा रहे है जिसे अपनाकर अपनी इस रुसी की समस्या से छुटकारा प् सकते है तो चलिये जानते है करना क्या होगा आपको इसके लिए नीचे देखिये ….
आप मुंग की दाल को रात में पानी डाल कर भिगो दे ।फिर सुबह उसे महीन करके पिस ले ,एक पेस्ट बन जाएगा फिर निम् की पत्तियों को तोड़कर उसको भी महीन पिस कर रस निकाल ले। इस पेस्ट को निम् की पत्तियों के रस में मिला दे।
Advertisement
अब इसको सर पर 20 मिनट या आधा घनटे तक सूखने दे ,उसके बाद सर को पानी से धो ले ।इस पेस्ट को लगाने से सर से रुसी खत्म हो जाएगी और बाल भी मुलायम हो जायगे।
Advertisement