ऋषि पंचमी व्रत क्यों मनाई जाती है आइए जाने

ऋषि पंचमी व्रत  क्यों मनाई जाती है आइए  जाने (  )

ऋषि पंचमी व्रत  क्यों मनाई जाती है

यह व्रत भाद्र पद के माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को ऋषि पंचमी के रूप में मनाया जाता है|यह व्रत सभी के लिए फलदाई है |इस दिन व्रत रखना तथा कथा सुनना बहुत महत्व रखता है|यह व्रत ऋषियों के प्रति श्रधा ,कृतज्ञता ,समर्पण एवं सम्मान की भावना को प्रदर्शित  करने का महत्वपूर्ण आधार है|

तो आइये जाने इसकी कथा क्या है

एक समय विदर्भ देश में उत्तक नाम का ब्राह्मण पत्नी के साथ रहता  था|परिवार में एक पुत्र व एक पुत्री थी ,वह पुत्री का विवाह अच्छे लडके से कर देता है,परन्तु कन्या का पति अकाल मृत्यु को प्राप्त हो जाता है और वह विधवा हो जाती है|इसके  बाद वह पिता के घर लौट आती है|एक दिन आधी रात में लड़की के शरीर में कीड़े उत्पन्न होने लगते है|यह देखकर माता पिता परेशान हो जाते है|पुत्री को लेकर उत्तक ऋषि के पास जाते है और उसकी  इस हालत के विषय में  जानने का प्रयास करते है|उत्तक ऋषि अपने ज्ञान से उस कन्या के पूर्व  जन्म का माता पिता को बताते है|और कहते है यह कन्या पूर्व जन्म में ब्राह्मणी थी|

Rishi-Panchami-Vrat-Katha-in-Hindi

और धर्म-कर्म के कार्यो में त्रुटि का उसे इस जन्म में दंड भोगना पड  रहा है|ऋषि कहते है की यदि यह कन्या ऋषि पंचमी का व्रत करे और श्रधा भाव के साथ पूजा व क्षमा प्राथना करे तो उसे पापो से मुक्ति मिल जाएगी ,इस प्रकार कन्या पंचमी का व्रत करती है,और पापो से मुक्ति पाती है|

पूजा विधि पूर्व काल में यह व्रत सभी वर्णों के पुरषों के लिए बतया गया था,किन्तु  समय के साथ- साथ अब यह स्त्रियों द्वारा किया जाता है|

इस दिन पवित्र नदियो में स्नान  का बहुत महत्व है|सप्त ऋषियों की प्रतिमा को स्थापित करके उन्हें पंचामृत से स्नान कराना चाहिए इसके बाद उन पर चन्दन का लेप लगाना चाहिए फूलो व सुगन्धित पदार्थो ,धुप ,दीप,इत्यादि अर्पण करने चाहिए व श्वेत  वस्त्रो और निवेध से पूजा कर  मंत्र जाप करना चाहिए

No Data
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>