हर इंसान की कुछ न कुछ कामना जरुर होती है बस वो यही चाहता है की किसी तरह उसकी मनोकामना पूरी हो जाये तो आइए हम आपको कुछ टिप्स बताते है जिससे आपकी कामनाये पूरी हो सकती है
हनुमान चालीसा का पाठ सबसे सरल उपाय माना गया है,बजरंगबली को कम समय में प्रसन्न करने का यही एक कारगार उपाय है ।
यदि हर रोज न पढ़ पाय तो फिर मंगलवार या शनिवार को हनुमान चालीसा जरूर पढ़ें । यहाँ देखें संपूर्ण हनुमान चालीसा हिंदी में
श्रीरामचरित मानस के सुंदर काण्ड का पाठ करने से भी हनुमान जी अति शीघ्र प्रसन्न होते है|यह उपाए स्त्री या पुरुष दोनों ही कर सकते है बस मन को शुद्ध रख कर पाठ किया जाये तो सफलता अवश्य मिलेगी |
किसी भी प्रकार की मनोकामना की पूर्ति के लिए हमे रोज रात में दीपक लगना चाहिए हनुमान जी के सामने रात के समय लगाना विशेष कर फायेदे मंद रहता है|
बजरंगबली को प्रशन्न करते समय मनुष्य को पवित्र होना चाहिए पूजन के दौरान मन में गलत विचार नही लाना चाहिए तथा मन को भटकने न दे तभी बजरंगबली होगे प्रसन्न
हर मंगलवार और शनिवार को पीपल के पत्तो में जय श्री राम लिख कर माला बना ले फिर बजरंगबली को पहनाए इससे भी बजरंगबली खुश हो जाते है
हनुमान चालीसा
श्रीरामचरित मानस
रात में दीपक
गलत विचार
पीपल के पत्ते