राम लखन में “बेड मैंन” के डायलॉग से हिन्दी फ़िल्मों में अपनी ज़बरदस्त पहचान पाने वाले गुलशन ग्रोवर को कौन नही जानता। आज इनकी गितनी फेमस विलन के रूप में की जाती है। बच्चा-बच्चा इन्हें बेड मैंन के नाम से जानता है, फ़िल्मों में इनका रोल ही कुछ ऐसा होता है, की लड़कियाँ फ़िल्मी दुनिया के बाहर भी इनके नाम से कपकपाती है।
वैसे तो इनको फ़िल्मों में किसी भी तरह के सींस से कोई परहेज नहीं, चाहे वो हीरोइन के साथ ज़बरदस्ती का हो या फ़िर रेप सीन, लेकिन एक सीन ऐसा भी आया की फ़िल्मों के “बेड मैंन” की हालत ख़राब हो गयी।
जब आपको पता चलेगा की इतना बड़ा विलन एक हीरोइन के सामने बेहद नर्वस हो गया, तो आप भी हैरान रह जायेंगे ।
Advertisement
दरअसल कैटरीना कैफ की पहली फिल्म boom में जब उन्हें कैटरीना को “किस” करना था, तब वह काफ़ी नर्वस महसूस कर रहे थे। आपको बता दे की, इस फिल्म में कैटरीना ने जमकर बोल्ड सींस दिए थे। इन सींस को लेकर गुलशन ग्रोवर बेहद नर्वस थे। इस बात का खुलासा खुद गुलशन ग्रोवर ने “द कपिल शर्मा शो” के ज़रिये किया। निर्देशक को इन दोनों के किस का वो बेस्ट शॉट नहीं मिल पा रहा था, जिस कारण बार-बार सीन रीटेक करना पड़ रहा था।
गुलशन ग्रोवर ने बताया कि वह चाहते थे कि यह सीन अच्छे से हो, इसलिए उन्होंने और कैटरीना कैफ ने इस सीन से पहले काफी बार प्रैक्टिस भी की थी। उनके लिए यह काफ़ी मुश्किल था, एक नई एक्ट्रेस के साथ इस तरह का सीन करना। लेकिन फिल्म फेमस हो या ना हो वो सीन जरुर फेमस हो गया। जिसे काफ़ी बार लोगो ने देखा और पसंद भी किया।