वो गाना तो सुना होगा आपने “है अपना दिल तो आवारा, न जाने किस पे आयेगा ….” अब दिल पता नहीं किस पर आजाये कोई भरोसा थोड़ी है। वैसे एक तरफ़ा प्यार करना होता तो आसान है। लेकिन जब प्यार का इज़हार करने की बारी हो तो ख़ासकर उन लोगों के लिए ये बड़ा मुश्किल हो जाता हैं, जिन्हें पहली दफ़ा प्यार होता है। किसी को प्रपोज करते वक़्त समझ नही आता की कैसे प्रपोज करें, मन में एक घबराहट, दिल में बेचैनी बनी ही रहती है। सामने वाला क्या रियक्ट करेगा, गुस्सा करेगा या प्रपोजल को स्वीकार कर लेंगा। इन मामले को समझना बड़ा ज़टिल है। वैसे आपकी समस्या का कुछ हल ये वीडियो निकाल देगा। यदि आप किसी को पसंद करते है और प्रपोज नही कर पा रहे, तो एक बार देखे इस वीडियो को, आईडिया तो लग ही जायेगा की कैसे करे किसी को प्रपोस की सामने वाला झट से मान जाए ।
इस वीडियो में एक शख्स ने प्रपोज करने के लिए ऐसी जगह और तरीका अपनाया कि लड़की भावुक हो गई और झट से प्रपोजल को स्वीकार लिया।
Advertisement
आहियो में Rite Aid Cleveland Marathon चल रहा था तभी ये शख्स हाथ में रिंग लेके मैराथन की जगह पहुँच गया और घुटनों पर बैठ कर प्रपोजल रख दिया। उस शख्स के इस अंदाज़ पर लड़की इतनी फ़िदा हो गई के उसके आंसू आ गए और झट से हामी भर दी। लड़के ने भी अंगूठी पहना ही दी वहा खड़े सभी लोग खुशी से तालियाँ बजाने लगे। सोशल मीडिया पर ये प्रपोज़ करने का अंदाज हो रहा है काफ़ी वायरल , इस वीडियो को फेसबुक पर Rite Aid Cleveland Marathon वालो ने डाला हुआ है।