जैसे ही गर्मियों का मौसम आता है वैसे ही घर में बिन बुलाये मेहमान अपनी दस्तक देना शुरू कर देते है, वैसे तो यह हमेशा आपके घर में उपस्थित होते है पर जैसे ही गर्मियों का मौसम करीब आता है वैसे ही इनकी तादाद भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जाती है, हाँ आप सही समझे हम बात कर रहे है – छिपकली, चूहा, मक्खियां, कॉकरोच ,चींटी, मच्छरों, मकड़ी जो वैसे तो हमेशा आपको घरो में मौजूद रहते हैं पर गर्मी के बढ़ते ही इनसे होने वाली दिक्कत बढ़ती जाती है। तो चलिए आज हम आपको बताते है कि किस तरह से इन बिन बुलाये मेहमानो से घर में उपयोग होने वाली चीजों को इस्तेमाल कर निपटा जा सकता है।
छिपकली
लहसुन :- छिपकली को लहसुन की गंध बहुत ही परेशान करती है और वे इससे भी दूर भागती हैं। छिपकलियों को घर से दूर रखने के लिए घर में लहसुन की कलियाँ टांगें या घर में लहसुन के रस का छिडकाव करें।
चूहा
पीपरमेंट का छिड़काव :- चूहों को पीपरमेंट की गंध बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। अगर आपके घर में चूहे उत्पात मचा रहे हैं तो रूई के कुछ फाहों को पीपरमेंट में डाल कर उनके होने की संभावित जगह के पास रख दें। इसकी गंध से चूहे घर में आने के बारे में सोचेंगे भी नहीं।
मक्खियां
यदि आप मक्खियों को घर से दूर रखने के लिए कोशिश करें घर साफ और दरवाजे बंद रखने के बावजूद भी मक्खियां घर में आ जाएं तो कॉटन बॉल को किसी तेज गंध वाले तेल में डुबोकर दरवाजे के पास रख दें। तेल की गंध से मक्खियां दूर रहती हैं। और मक्खियां दोबारा आपके घर में वापस नहीं आयेगी।
कॉकरोच
यदि आप अपने घर में अमोनिया तथा पानी के मिश्रण से पोंछा लगाए तो इस तरीके से अमोनिया की गंध कॉकरोच तक पहुंचेगी और अमोनिया की गंध के कारण कॉकरोच घर में नहीं आते। यदि आप अपने घर को कॉकरोच से मुक्त रखना चाहते है तो इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो बार अवश्य करें।
मच्छरों
अपने घर के आस पास मच्छर पैदा न हो इसलिए घर के आस पास लहसुन के पेड़ लगाये, क्योकि मच्छर इसकी गंध से दूर भागते है। आप प्रतिदिन नीम की पत्तियों का धुँआ भी कर सकते है। जिससे कि मच्छर आपके घर के करीब आने के बारे में सपने में भी नहीं सोचेंगे।
चींटी
यदि हम अपने घर में सफेद सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाकर चींटी के आने-जाने वाले रास्ते पर स्प्रे कर दें या इस पानी से उनके रास्ते पर पोंछा लगा दें। तो इससे चींटी को आने से रोका जा सकता है, क्योकि ऐसा करने से उस जगह पर स्थित फेरोमोन्स साफ हो जाएँगे और चींटी अपना रास्ता भटक जाएगी। और खाने तक नहीं पहुंच पाएगी। यहाँ जानिए चींटियों के बारे में रहस्यमयी बातें..
मकड़ी
यदि आप अपने घर में मकड़ी के हुए जाल से ज्यादा परेशान हो चुके है। तो अपने घर में नींबू के रस का छिड़काव करें क्योकि खट्टा मकड़ियों का बहुत बड़ा शत्रु है। जिससे कि वह दूर भागती है और कभी नहीं आती है।