बॉलीवुड में ऐसे कई बड़े-बड़े दिग्गज है जिन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में बहुत ख्याति प्राप्त की और उनमे से कई ऐसे चेहरे है जिनका करियर शुरू होने से पहले ही ख़त्म हो गया। बॉलीवुड में हर कलाकार को उसकी कला और हुनर से पहचाना जाता है। यहाँ एक कलाकार की सिर्फ कला और हुनर मायने रखती है, उनकी उम्र चाहे कम हो या ज्यादा उससे कोई फर्क नही पड़ता।आज हम बात करने जा रहे है उन एक्टर्स की जो अपने हमउम्र से ज्यादा बूढ़े दिखने लगे है। फिल्म की दुनिया में कई ऐसे चेहरे हैं जो अपने हमउम्र एक्टर के आगे बूढ़े लगने लगे है। तो चलिए नीचे स्लाइड्स में देखे कुछ ऐसे एक्टर जो अपने हमउम्र एक्टर के आगे बूढ़े लग रहे है…
सोनाक्षी और श्रध्दा कपूर
- सोनाक्षी – 2 जून 1987 (30वर्ष)
- श्रद्धा कपूर – 3 मार्च 1987 (31 वर्ष)
शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर ने फिल्मो में शुरुवात तीन पत्ती से की जिसमें अमिताभ बच्चन बेन किंगसले और आर माधवन अन्य अभिनेता भी थे। श्रद्धा ने एक कॉलेज छात्रा की भूमिका निभाई।और शत्रुघन सिन्हा की बेटी सोनाक्षी दबंग की हिरोइन दोनों ही हम उम्र है।
अगली स्लाइड में पढें