सुबह के समय टहलना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है।पर आपको पता है ?सुबह के समय नंगे पांव हरी घास पर टहलने के बड़े ही फायदे है। नंगे पैर घास पर चलना आपके स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत फायदेमंद है।आप जितनी देर और जितना ज्यादा हरियाली के बीच रहेंगे, उतने ही स्वस्थ और तनाव से मुक्त रहेंगे।तो चलिए आगे पढिए की और क्या फायेदा होता है हरी घास में चलने से ।
[nextslide]
Advertisement