ज्योतिष के अनुसार इस दुनियाँ में महिलाएँ पांच तरह की होती है!

शंखिनी महिला:

  • ज्योतिष के अनुसार शंखिनी स्वभाव की स्त्रियां अन्य स्त्रियों की तुलना में थोड़ी लम्बी पायी जाती हैं । इनकी आवाज गंभीर, नाक़ आकार में मोटी व आँखे अस्थिर सी होती हैं ।
  • ऐसी स्त्री हमेशा अप्रसन्न और बिना किसी वजह के क्रोध करने वाली होती हैं ।
  • अपने पति से भी इनकी नहीं बनती हैं । हमेशा अपने पति से रूठना व पति की बात न मानना इनकी आदत सी होती हैं ।
  • इनका मन हमेशा ही भोग विलास में लगा रहता हैं ।
  • दया भाव की कमी होने के कारण ऐसी स्त्रियां परिवार में रहते हुए भी परिवार से अलग ही रहती हैं ।
  • लोगों की निंदा, चुगली या इधर की बात उधर करने में शंखिनी स्त्रियों की विशेष रूचि रहती हैं
  • इनके सामने ही इनके पति और पिता की मृत्यु हो जाती हैं । लेकिन इनकी आयु लम्बी होती  हैं और ये अंत समय में दुःख भोगती हैं । दुनियाँ में ऐसी महिला बहुत पाई जाती है।

afebb4fbe50acb4e4e4c6829bf8038e1

No Data
Share on

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>