अधिकतर लोग खाने के अलावा केले का कोई उपयोग नही जानते होंगे। दुनिया में ज्यादातर लोग केले का खाने में ही इस्तमाल करते हैं। आज हम ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो केला खाने के अलावा करते है केले का ऐसा अनोखा काम जिन्हें देखकर आप रह जायंगे हैरान।
दरअसल Stephen दुनिया के जाने माने Banana Artist हैं जो पिछले 7 सालों से केलों के ऊपर अपनी कला को दिखाते आ रहे हैं।
जब Stephen ने इन्स्टाग्राम पहली बार चलाया तो उन्हें ये नही सूझ रहा था कि वह अपने अकाउंट पर क्या पोस्ट करें।
उनका ध्यान अचानक उनके सामने रखे केले पर गया और उन्होंने केले के छिलके पर हेप्पी symbol का face बनाया।
और उसे अपने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया उनके दोस्तों को यह केले पर हेप्पी symbol बहुत पसंद आया।
तब से ही वह केलों के ऊपर तरह-तरह के आइडियाज लेकर बनाने लगे। उनकी ये केले पर कलाकारी बेहद लोगो को पसंद आने लगी।
ऐसे कई आइडियाज Stephen ने केले पर बनाया जो काफी फेमस हुए।