बैंकों में काम करने वाले लोगों को तो हर चीज़ का पता होता हैं की पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरना हैं और जमा करने का कैसे भरना हैं। लेकिन कुछ लोग जो पढ़े लिखे नही होते तो उन्हें पता नही होता फॉर्म कैसे भरना हैं ।लेकिन वो दूसरों की मदद से उसे भर लेते हैं और कुछ पढ़े लिखे लोग जिन्हें सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनानी होती हैं। तो वो फॉर्म को कुछ अलग तरीके से भरते हैं। ऐसे ही लोगों द्वारा भरे हुएं चेक हम इस पोस्ट के जरिए आप को दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें देखकर आप हँसते हँसते पागल हो जाएँगे……
इन साहब को अपने मुन्ना के लिये 51 रुपए देने के लिए चेक काटना पड़ गया
Advertisement
इन्होंने तो अपने पूरे परिवार का नाम ही चेक में लिख डाला
ग्रुप एडमिन के नाम पर भी भला कोई चेक बनाता हैं
लगता हैं इनके पास शौचालय जाने के लिए खुल्ले पैसे भी नही हैं
जीरो की वैल्यू इनसे ज्यादा शायद कोई न समझ पाए
Advertisement