बैंकों में काम करने वाले लोगों को तो हर चीज़ का पता होता हैं की पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरना हैं और जमा करने का कैसे भरना हैं। लेकिन कुछ लोग जो पढ़े लिखे नही होते तो उन्हें पता नही होता फॉर्म कैसे भरना हैं ।लेकिन वो दूसरों की मदद से उसे भर लेते हैं और कुछ पढ़े लिखे लोग जिन्हें सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनानी होती हैं। तो वो फॉर्म को कुछ अलग तरीके से भरते हैं। ऐसे ही लोगों द्वारा भरे हुएं चेक हम इस पोस्ट के जरिए आप को दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें देखकर आप हँसते हँसते पागल हो जाएँगे……
इन cheques को देख आप हँसते-हँसते लोटपोट हो जाएँगे
No Data