आज हम बात करने जा रहे है उन लडकियों की जिनकी किस्मत रातो-रात चमक उठी, वह इतनी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई के देश-विदेश तक के लोग उन्हें पहचानने लगे ।तो चलिए जानते है उन लडकियों की लिस्ट में किस-किस का नाम है…
प्रिया प्रकाश वरियर
फिलहाल इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है प्रिया प्रकाश वरियर का।जिनका आँखों से इशारा करना लोगो के दिलो को घायल कर गया और देखते ही देखते इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो गई।
ढिंचैक पूजा
ढिंचैक पूजा जी हा वही ( दिलो का शूटर है मेरा स्कूटर ) वाली। इन्होने अपना अजीबोगरीब गाना युट्युब पर डाला और देखते-ही देखते सोशल मीडिया पर छा गईं।
अवनी चतुर्वेदी
वायु सेना की फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी जिन्होंने खुद अकेले फाइटर जेट उड़ाई और देश की पहली जेट उड़ाने वाली भारतीय महिला बनी।
गुरमेहर कौर
गुरमेहर कौर जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी अपने स्लोगन “मेरे पिता को जंग ने मारा, पाकिस्तान ने नहीं” इसी के चलते वह काफी मशहूर हुई थीं।
जायरा वसीम
‘दंगल गर्ल’ यानि के जायरा वसीम भी आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से रातों-रात स्टार बन गईं।
हनीप्रीत
बाबा राम रहीम की महिला मित्र कहलाये जाने वाली हनीप्रीत इंसा बाबा के साथ काफी मीडिया में वायरल हुई थी।