जब कोई जानवर हम पालते है तो उससे बेहद लगाव भी हो जाता है। वह घर का एक हिस्सा बन जाता है लेकिन जब उसे कुछ हो जाये तो जितना दुःख किसी सदस्य के लिए होता है। उतना ही दुःख उस पालतू जानवर के लिए भी होता है।
ऐसा ही एक दुखद हादसा हो गया ऑस्ट्रेलिया में एक परिवार के साथ जहा एक अजगर ने उनकी पालतू बिल्ली निगल ली। जिसके बाद परिवार काफी घबरा गया और उसके बाद परिवार ने ब्रीडी मारो से सम्पर्क किया।
Advertisement
आपको बता दे ब्रीडी मारो इलेक्ट्रीशन और वाइल्डलाइफ कनवर्जेशन की हैं और उनको सांप पकड़ने में काफी अनुभव भी हैं।
यहाँ देखे वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि वो सांप को बड़ी ही आसानी से सांप को बाहर निकालती हैं और घर से दूर ले जाती हैं।