ट्रेन में अक्सर मनचलों की छेड़-छाड़ वाली हरकतों की खबरे आती ही रहती है। लेकिन एक अधेड़ उम्र के शख्स ने करदी ऐसी शर्मसार कर देने वाली हरकत जिस हरकत का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर किसी को इस शख्स पर बेहद ग़ुस्सा और शर्म आएगी।
दरअसल आप वीडियो में देख सकते है कि एक महिला जनरल डिब्बे में सफर कर रही है। उसके बाजू में एक अधेड़उम्र का शख्स भी बैठा है। वह अधेड़ शख्स महिला को किसी न किसी तरह से छूने की कोशिशे कर रहा है ।वह अधेड़ शख्स कभी महिला के पैर पर हाथ फेरने की कोशिश करता है तो कभी महिला को छूने की।वही मौजूद किसी यात्री ने उसकी सारी ये गंदी हरकते करली रिकॉर्ड।
यहाँ देखे वीडियो
पहले महिला ने उस अधेड़ की इस हरकतों को नज़र अंदाज़ किया पर जब उस शख्स की हरकते बढ़ने लगी तो महिला ने विरोध किया और बात हाथा-पाई तक जा पहुची।