-
ट्रैफिक पुलिस
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 129 में वाहन चालकों को हेलमेट लगाने का प्रावधान है। मोटर वाहन अधिनियम की धारा 128 में बाइक पर दो व्यक्तियों का बैठने का प्रावधान है।
लेकिन ट्रैफिक पुलिस के द्वारा गाड़ी या मोटरसाइकिल से चाबी निकालना बिलकुल ही गैर कानूनी है अगर कोई कांस्टेबल या अन्य अधिकारी आपके साथ ऐसा करता है तो आप उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी कर सकते हैं |
मोटर वाहन अधिनियम
-
महिलाओं को गिरफ्तार
आपको बता दें पुरुष पुलिसकर्मियों को महिलाओं को गिरफ्तार करने का अधिकार नहीं है केवल महिला पुलिसकर्मी ही महिलाओं को गिरफ्तार कर थाने ले जा सकती है।और महिलाएं शाम के 6 बजे से सुबह के 6 बजे के बीच पुलिस स्टेशन जाने से मना कर सकती हैं। इस बीच किसी भी महिला को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता ।यदि किसी गंभीर अपराध का मामला हो तो मजिस्ट्रेट से लिखित आदेश प्राप्त होने पर ही एक पुरुष पुलिसकर्मी किसी महिला को गिरफ्तार कर सकता है।
दंड प्रक्रिया संहिता,1973
-
गैस सिलेंडर खाना बनाते समय फट जाये
यदि गैस सिलेंडर खाना बनाते समय फट जाये। तो आप जान और माल की भरपाई के लिये गैस कम्पनी से 40 लाख रुपये तक की सहायता के हक़दार हैं।
-
रिश्वत की श्रेणी में आता है
आपको यह जानकर आश्चर्य तो जरुर होगा लेकिन ऐसा कानून है। यदि आप किसी कंपनी से किसी त्यौहार के मौके पर कोई गिफ्ट लेते हैं तो यह रिश्वत की श्रेणी में आता है। इस जुर्म के लिए आपको सजा भी हो सकती है।
विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम (FCRA) 2010
-
चालान नहीं काटा जा सकता
यदि एक बार बिना हेलमेट के या किसी अन्य कारण से आपका चालान काट दिया जाता है। तो फिर दुबारा उसी अपराध के लिए आपका चालान नहीं काटा जा सकता है।
मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2016