भारत में ही नही बल्कि बाहर देशो में भी ,आपने कई मंदिरों को देखा होगा। जहा जा कर अलग ही सुकून की प्राप्ति होती है । ईश्वर के पास जाना हो, तो लोग मंदिर ही जाते है ।अपने दुःख-सुख सुनाने ऐसे ही कुछ मन्दिरों के बारे में आज हम बताने जा रहे है ।जो अपनी सुन्दरता के लिए जाने जाते है । जिनका भव्य तरीके से निर्माण किया गया है ,तो चलिए जाने नीचे स्लाइड में इन मंदिरों के विषय में….
अगली स्लाइड में पढें