दुनिया की सबसे उम्रदराज मादा “वनमानुष” ओरांगुटान कह गई अलविदा

दुनिया की सबसे उम्रदराज मादा “वनमानुष” ओरांगुटान कह गई अलविदा (  )
Perth Zoo has bid a tearful goodbye to Puan, dubbed the "grand old lady" of Sumatran orangutans, who died Monday.

दुनिया की सबसे उम्रदराज मादा वनमानुष ओरांगुटान जिसका नाम “पुआन” था। ये दुनिया की उम्र में सबसे बड़ी “ओरांगुटान” मानी जाती थी इसे पर्थ के चिड़ियाघर की ‘ग्रैंड ओल्ड लेडी’ कहा जाता था।

puan at zoo

दरअसल इसकी मौत अधिक उम्र होने से रोग प्रतिरोधक क्षमता खत्म होने से हुई। सन 1968 में मलेशिया से उपहार के तौर पर यह “पर्थ” चिड़ियाघर को दी गई थी। ऑस्ट्रेलियाई पर्थ जू के अधिकारियों के अनुसार उसके 11 बच्चे और 54 वंशज दुनियाभर में फैले हैं।
 

बता दें कि ओरांगुटान (वनमानुष) की प्रजाति विलुप्त होती जा रही है। ओरांगुटान बमुश्किल से 50 साल की उम्र तक पहुंच पाती हैं। लेकिन पर्थ चिड़ियाघर की पुआन 62 साल की उम्र तक जीवित थी।

No Data
Share on

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>