एक फोटोग्राफर के द्वारा बनाया गया वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमे एक मकड़ी अपनी जान लाल बर्रैया से बचा रही है। बर्रैया मकड़ी पर वार कर रही है, पर मकड़ी भी जैसे-तैसे अपनी जान बचाने की कोशिश में लगी है।
Advertisement
और जाने क्या है वीडियो में…..
दरअसल केनेथ गिस्सी नाम के एक शख्स ने टेक्सास में अपने बगीचे में लाल बर्रैया और मकड़ी की लड़ाई का वीडियो बनाया और उसे यूट्यूब में अपलोड कर दिया। उन्होंने इन दोनों की तस्वीरें भी ली, जिसमे मकड़ी को अपना शिकार बनाने के लिए बर्रैया अपने डंक से मकड़ी पर वार कर रही है। मकड़ी अपनी तरफ से पूरी कोशिश करती है खुद को बचाने की, काफी देर की लड़ाई के बाद आखिरकार बर्रैया मकड़ी को अपना शिकार बनाने में कामयाब हो जाती है, वो उसे घसीटते हुए ले जाती है।
यहाँ देखे वीडियो
Advertisement