पाकिस्तान के दो टीवी न्यूज एंकर्स के बीच जबरदस्त झगड़ा हो गया। वह दोनों साथ में बैठे थे बुलेटिन की तैयारी चल रही थी बुलेटिन ऑन एयर नहीं हुआ था। लेकिन बता दे की कैमरा ऑन था जिसपर उन दोनों का जरा भी ख्याल नही गया ।वह लड़ने में इतने व्यस्त हो गए की उनको ये तक पता नही चला उनकी पूरी बहस कैमरे पर रिकॉर्ड हो रही है ।अब उनकी लड़ाई का नतीज़ा ये निकला की उनकी लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
क्या थी बहस की वजह
दरअसल ये दोनों एंकर्स लाहौर के न्यूज चैनल सिटी 42 के हैं ।कैमरे के सामने दोनों में अचानक झगड़ा हो जाता है ये दोनों एंकर एक पुरुष और दूसरी महिला है ।पुरुष एंकर, महिला एंकर से व्यव्हार पर सवाल उठाते हुए अपने प्रोड्यूसर से शिकायत करता है।
Advertisement
यहाँ देखे वीडियो
बहस कुछ इस तरह थी दोनों की
पुरुष एंकर बोलता है कि ”मैं इनके साथ कैसे न्यूज बुलेटिन करूं ये कह रही हैं कि मुझसे बात मत करो
फिर महिला एंकर जवाब देते हुए कहती है कि ”मैंने लहजे की बात की है मुझसे तमीस से बात करो”
Advertisementपुरुष एंकर कहता है कि ”मैंने तुमसे किस तरह से बात की है”
महिला एंकर धीरे से जाहिल शब्द का इस्तेमाल करता
पुरुष एंकर महिला को बोलते हैं कि ”तमीज से बात करो. क्या ये सब रिकॉर्ड हो रहा है ‘ साथ ही कहता है कि ”अजीब है इसके नखरे ही खत्म नहीं हो रहे”