बिहार के लखीसराय जिले के किऊल रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक किनारे रेल की पटरी रखी हुई थी। जो अचानक मौर्य एक्सप्रेस की एक बोगी में घुस गई। पटरी के बोगी में घुस जाने से ट्रेन में मौजूद एक यात्री की मौत हो गई और अन्य दो यात्री घायल हो गए।
पूरी घटना यहाँ पढ़े
दरअसल पुलिस के अनुसार किऊल रेलवे स्टेशन के पास हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस जिस ट्रैक से गुजर रही थी, उसी के पास रखी रेल पटरियों में से एक पटरी अचानक बोगी में घुस गई। इस पटरी की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। पटरी रेलवे स्टेशन के पास पहले से रखी हुई थी। लेकिन आज तक ऐसा हादसा कभी नहीं हुआ। यह पहली बार हुआ के पटरी अचानक किसी बोगी के अंदर घुसी जिससे यात्री की मौत भी हो गई।
यहाँ देखे वीडियो