मोर देवी देवताओ का पक्षी है तथा इसके पंख को घर मे रखना बहुत ही शुभ माना गया है। यदि आपके जीवन में कुछ परशानियाँ चली आ रही हैं। तो मोर पंख से आप अपनी समस्याओ को दूर कर सकते हैं आइए जाने कैसे…
काल सर्प दोष
ऐसा माना जाता है कि काल सर्प दोष से पीड़ित व्यक्ति अपने सिरहाने मोर पंख को हमेशा रखे तो काल सर्प दोष के कारण आयी बाधा दूर होती है।
छोटे बच्चे
अक्सर छोटे बच्चे डर जाते है या नज़र लग जाती है। तो उनके लिए भी मोर पंख बहुत लाभ देता है मोर के पंख को एक तावीज़ में भर कर बच्चे के गले में बांध देने से लाभ होता है।
शत्रु का संकट
आप शत्रुओ से तंग आ गए है तो मोर के पंख पर अपने शत्रु का नाम लिख कर बहते पानी में छोड़ दे। इससे जल्द शत्रु से पीछा छूटेगा।
सांप का भय
मोर का पंख घर में रखने से किसी भी प्रकार के सांप घर में नहीं घुसते ।
साया या बाधा
हो जाए किसी बुरे साया का घर पर प्रवेश तो मोर के पंख को ला कर अपने घर में पश्चिम दिशा में रख दे। इससे बुरा साया भाग जाएगा घर से और किसी भी तरह की नाकारात्मक उर्जा भी नहीं रहती हैं।
पैसे की समस्या
अगर पैसा आता है और चला जाता है टिकता नहीं घर में तो तुरंत अपने घर में मोर पंख लगाएं।
जिद्दी लोग
कोई व्यक्ति बहुत जिद्दी है किसी की सुनता नहीं तो उसके कमरे में मोर पंख को लगा दे उसका जीद्दी पना धीरे-धीरे कम हो जाएगा।