पहले और आज की “जाह्नवी” का बदलता लुक तस्वीरों में देखें

पहले और आज की “जाह्नवी” का बदलता लुक तस्वीरों में देखें (  )
Jhanvi Kapoor taken a nose job like her mother Sridevi

जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म ‘धड़क’ के लिए काफी चर्चाओ में चल रही हैं। उनकी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शक उनके फिल्म की काफी तारीफ भी कर रहे हैं।

baby jhanvi kapoor

आपने ध्यान दिया होगा पहले जब श्री देवी जी जिंदा थी तब जाह्नवी अक्सर इवेंट्स और अवार्ड फंक्शन में अपनी माँ के साथ नजर आती रही हैं।

Jhanvi Kapoor

उनकी ड्रैसिंग स्टाइल उनको काफी फेमस बना रही। फिल्म धड़क के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक से एक ड्रेस पहना है। उनका ड्रेसिंग सैंस टॉप की हीरोइनों से भी उन्दा माना जा रहा है।

Jhanvi Kapoor and her mother shri devi

जाह्नवी ने खूबसूरत लगने के लिए बॉडी में कुछ चेंज भी कराया है।  इन तस्वीरों को देखकर आप उनमें आए ट्रांसफॉर्मेशन का खुद अंदाजा लगा सकते हैं। उनकी तस्वीरें देखकर ही पता चलता है कि उन्होंने अपने नाक और होठ की सर्जरी कराई हैं।

Jhanvi Kapoor Featured Image

आपने  अगर तस्वीरों में ध्यान से देखा होगा तो आपको पता चलेगा कि उनकी नाक पहले  मोटी थी लेकिन अब नाक  का आकार तीखा हो गया है।

Jhanvi Kapoor

साथ ही पहले गाल भी फुले हुए थे लेकिन अब उनमें भी चेंजेस आ गया है। जिससे उनकी सुन्दरता काफी बढ़ गई है हम तो ये कहेंगे की जाह्नवी अपनी माँ श्री देवी की ही परछाई लग रही हैं।

No Data
Share on

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>