जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म ‘धड़क’ के लिए काफी चर्चाओ में चल रही हैं। उनकी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शक उनके फिल्म की काफी तारीफ भी कर रहे हैं।
![](https://hindirasayan.com/wp-content/uploads/2018/07/jhanvi-kapoor_1532083556.jpeg)
आपने ध्यान दिया होगा पहले जब श्री देवी जी जिंदा थी तब जाह्नवी अक्सर इवेंट्स और अवार्ड फंक्शन में अपनी माँ के साथ नजर आती रही हैं।
![](https://hindirasayan.com/wp-content/uploads/2018/07/jhanvi-kapoor_1532083412.jpeg)
उनकी ड्रैसिंग स्टाइल उनको काफी फेमस बना रही। फिल्म धड़क के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक से एक ड्रेस पहना है। उनका ड्रेसिंग सैंस टॉप की हीरोइनों से भी उन्दा माना जा रहा है।
![](https://hindirasayan.com/wp-content/uploads/2018/07/jhanvi-kapoor_1532083882.jpeg)
जाह्नवी ने खूबसूरत लगने के लिए बॉडी में कुछ चेंज भी कराया है। इन तस्वीरों को देखकर आप उनमें आए ट्रांसफॉर्मेशन का खुद अंदाजा लगा सकते हैं। उनकी तस्वीरें देखकर ही पता चलता है कि उन्होंने अपने नाक और होठ की सर्जरी कराई हैं।
![](https://hindirasayan.com/wp-content/uploads/2018/07/Jhanvi-Kapoor-Featured-Image.jpg)
आपने अगर तस्वीरों में ध्यान से देखा होगा तो आपको पता चलेगा कि उनकी नाक पहले मोटी थी लेकिन अब नाक का आकार तीखा हो गया है।
![](https://hindirasayan.com/wp-content/uploads/2018/07/jhanvi-kapoor_1532084155.jpeg)
साथ ही पहले गाल भी फुले हुए थे लेकिन अब उनमें भी चेंजेस आ गया है। जिससे उनकी सुन्दरता काफी बढ़ गई है हम तो ये कहेंगे की जाह्नवी अपनी माँ श्री देवी की ही परछाई लग रही हैं।