बॉलीवुड में युं तो बहुत से कलाकार आते हैं, मगर कुछ ऐसे होते हैं जो अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलोदिमाग पर छा जाते हैं। ऐसे ही एक अभूतपूर्व कलाकार थे राजकुमार। जी हां जॉनी हम उन्हीं राजकुमार (RajKumar) की बात कर रहे हैं जिनकी डॉयलॉग (Dialogue) डिलीवरी की दुनिया आज तक कायल है। फिल्म अभिनेता राजकुमार (Actor Rajkumar) का स्टाइल असल में ही राजकुमार जैसा था, उनके बोलने, चलने और कपड़े पहनने के ढंग से आज तक दुनिया उन पर रस्क करती है। जिसने भी एक बार राजकुमार को देखा वो उनका कायल हो गया।
बॉलीवुड में राजकुमार/RaajKumar के बहुत से किस्से मशहूर थे, बताया जाता था कि अगर किसी फिल्म के डॉयलॉग राजकुमार को पंसद नहीं आते थे तो वे कैमरे के सामने ही डॉयलाग अपने मनमाकिफ बदल लेते थे, और क्या मजाल की निर्देशक उनसे कुछ बोल पाए।
varidelli venkatrao says:
memorable day to listen the old songs and Rajkumar voice