टमाटर की खेती कैसे की जाती है

टमाटर की खेती  कैसे की जाती है (  )

अगर आप वैज्ञानिक तरीके से टमाटर की खेती करना चाहते है तो आपको कम लागत में काफी मुनाफा हो सकता है तथा लाखो में कमा सकते है |यदि आप भी टमाटर का बिसनेस करना चाहते है तो आपको हम पुरे विस्तार से समझायेगेआपको पहले यह सुनिश्चित करना होगा की आपको कितना टमाटर उगाना है|और आपके पास कितनी भूमि उपलब्ध है|उसी के अनुसार आपको खाद ,दवाई ,मेहनत और समय देना होगा ताकि आपकी टमाटर की फसल अच्छी हो|

  • अर्धपन-वेसे हर खेती या व्यपार में कुछ न कुछ रुकावटे आती है|जैसे टमाटर के खेतो में बीमारी होना जिसे अर्धपन जो की खास कर ठंड के मौसम में होती है|इस बीमारी के होने पर मिटटी और टमाटर में फफूंद लग जाते है यह जल्द फेलने वाली बीमारी होती है|जो टमाटर को पूरा ख़राब कर देती है ,जिसे रोकने के लिए उचित इतजाम करना जरुरी है|
  • ५० लिटर पानी में १लिटर फोर्मलडिहाइड मिला कर छिड़काव करे तथा सात से दस सेंटीमीटर तक गहरे तक यह भीग जाये तथा इसे एसे ही २ या ३ दिन तक के लिए छोड़ दे
    फिर उसके बाद लगाना  सुरु करे एसा करने से ठण्ड के मौसम में होने वाली फफूंद नही होगी तथा फसल भी अच्छी लगेगी

 

Genda-Ke-Phool-Ki-Kheti-Kaise-Kare-1

किट पतंगो से बचाव

टमाटर जब बड़ने लगते है तो उसमे किट होन सुरु हो जाता है|इसको दूर करने के लिए आप सुरु में ही हर १५ टमाटर के पोधो के बिच एक गेंदे का पौधा लगाये ,गेंदे के फुल से कई दवा भी बनती है|
और कीड़ो को आस पास अआने से रोकत भी है|

No Data
Share on

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>